'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से लेकर 'छावा' तक, कहानी विकी कौशल के सफर की
Vicky Kaushal का छावा इन दिनों जबरदस्त कमाई कर रही है.
Vicky Kaushal की मूवी छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. हाल के दिनों में छावा सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है. इस बीच बात हों रही है विकी कौशल और उनके सफर की. कैसे उन्होंने उरी, मसान जैसी तमाम फिल्मों के बाद छावा तक का सफर तय किया? क्या है उनकी कहानी? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.