सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के फैन्स दुनियाभर में हैं, जो अभी भी उनसेबेइंतहा मोहब्बत करते हैं. इसका पता सोमवार, 5 जून को लगा. जब मूसेवाला के कुछफैन्स पंजाब के मूसा गांव स्थित उनके घर पहुंचे. आप कहेंगे की इसमें बड़ी बात क्याहै? इसमें खास बात ये है कि एक तो ये फैन्स अमेरिका से सीधे सिद्धू मूसेवाला के घरपहुंचे. दूसरा ये कैलिफोर्निया से उन लग्जरी गाड़ियों को लेकर यहां पहुंचे, जिनकाजिक्र मूसेवाला अपने गानों में करते थे. इन गाड़ियों में सिद्धू मूसेवाला कीपसंदीदा हमर और मस्टैंग जैसी गाड़ियां शामिल थीं. देखें वीडियो.