एल्विस यादव बिग बॉस OTT सीजन 2 के विनर हैं. अभिषेक मलहान रनर अप रहे. दो महीनोंका सफर, तमाम लड़ाईयां, नोक-झोंक, दोस्ती लेकिन ड्रामा नॉन स्टॉप कुछ ऐसा रहा बिगबॉस OTT का सीजन 2. एल्विस यादव और अभिषेक मलहान दोनों का यूट्यूबर्स हैं. बिग बॉसमें अपने सफर के दौरान दोनों को फैन्स ने खूब सराहा और प्यार दिया. देखें वीडियो.