बीते शुक्रवार, 31 जनवरी को Shahid Kapoor की Deva रिलीज़ हुई. Rosshan Andrrews नेइस फिल्म को डायरेक्ट किया. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये उनकी मलयालम फिल्मMumbai Police का हिंदी रीमेक है. हालांकि रिलीज़ से पहले ‘देवा’ के मेकर्स इस बातको नकारते रहे. फिल्म आई और लोगों ने पकड़ लिया क्या है पूरा मामला? फिल्म की एंडिगको लेकर क्या झोल सामने आया? देखिए वीडियो.