मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मोंऔर फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नामहै, कहां गए ये लोग. आज के इस एपिसोड में हम बात करेंगे एक्ट्रेस मंदाकिनी की,जिन्हें इंडिया में सिर्फ दो वजहों से याद किया जाता है. मगर हमें उन दो वजहों तकपहुंचने के लिए मंदाकिनी से जुड़े कुछ सवालों से होकर गुज़रना पड़ेगा.# 45 दिन की शूटिंग के बावजूद मंदाकिनी को अपनी फिल्म से क्यों निकालना चाहते थेराज कपूर? # जब मंदाकिनी और उनकी सफेद गीली साड़ी ने देशभर में तहलका मचा दिया! #क्या मंदाकिनी ने वाकई अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से शादी कर ली थी? # मंदाकिनीआज कल कहां हैं और क्या कर रही हैं?