दीया मिर्जा ने बताया, सैकड़ों लोगों ने घेर लिया, फिर सलमान खान ने जो किया, वो कभी नहीं भूलेंगी
Dia Mirza ने Tumko Na Bhool Paayenge का एक किस्सा सुनाया. बताया कि उन्हें Salman Khan ने भीड़ से बचाया था.
Advertisement
Dia Mirza की फिल्म Rehnaa Hai Terre Dil Mein फिर से रिलीज़ की गई है. दीया ने अपने करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म Tumko Na Bhool Paayenge का एक किस्सा सुनाया. बताया कि उन्हें Salman Khan ने भीड़ से बचाया था. 'तुमको ना भूल पाएंगे' फिल्म साल 2002 में आई थी. जिसेम दीया मिर्ज़ा के साथ सुष्मिता सेन भी थीं. दीया ने बताया कि वो सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी. उन्होंने फिल्म सिर्फ सलमान के लिए ही साइन की थी. जब फिल्म की शूटिंग शुरू की तो वो हर रोज़ बस उन्हें देखा करती थी. देखें वीडियो.