'रहना है तेरे दिल में' वाली दिया मिर्ज़ा ने शादी कर ली है. उनके पति का नाम हैवैभव रेखी. दिया और वैभव काफी वक़्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों की ही येदूसरी शादी है. शादी के सारे रस्मों के बाद दिया के पति वैभव बाहर आकर सभीफोटोग्राफर्स से मिले. दिया मिर्ज़ा ने भी बाहर आकर उन्हें शादी की मिठाइयां बांटी.लेकिन ये हैं कौन? दिया मिर्ज़ा के फैंस को ज़्यादा गूगल बाबा की मदद लेने की ज़रुरतनहीं है क्योंकि हम उनके लिए वैभव रेखी का पूरा बायोडाटा निकाल लाए हैं. देखिएवीडियो.