CTRL एक थ्रिलर फिल्म की तरह शुरू होती है. उसका ये थ्रिल अंत तक बना रहता है. बसये अपनी सबसे बेसिक चीज़ को पीछे छोड़ देती है. कहानी के केंद्र में नेला और जो हैं.दोनों में प्यार था लेकिन अब रिश्ता टूट गया. नेला को ये समझ नहीं आ रहा कि अपने मनकी इस उथल-पुथल को कहां लेकर जाए. वो अपनापन कहां तलाशे. दिशाहीन होकर वो सोशलमीडिया पर पहुंचती है. एक ऐसी दुनिया जिसे छूकर महसूस नहीं किया जा सकता. ऐसीदुनिया जिसके रचयिता इंसान हैं. कैसी है पूरी फिल्म, जानने के लिए देखें रिव्यू-