Tumbbad के चर्चित एक्टर Sohum Shah की नई फिल्म CRAZXY रिलीज हुई है. इसे गिरिशकोहली ने डायरेक्ट किया है. क्रेजी की स्पेलिंग थोड़ी अलग सी है. फिल्म में हमें एकसर्जन के जीवन में घटने वाले एक दिन की कहानी बताई जाती है. Sohum Shah ने इसीसर्जन का किरदार निभाया है जिसका नाम अभिमन्यु है. हमारे साथी श्वेतांक ने इस फिल्मको देखा और इस फिल्म का रिव्यू लिखा. जानिए कैसी है ये फिल्म? क्या अच्छा? क्याबुरा? देखिए पूरा वीडियो.