'छावा' फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है. फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटेछत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म को लुका छुपी और मिमी फेमलक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल इसमें अहम भूमिका में हैं. उनकेअलावा रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता,डायना पेंटी, नील भूपालम और प्रदीप रावत भी फिल्म में किरदार निभा रहे हैं. फिल्मका हिंदी में रिव्यू जानने के लिए वीडियो देखें.