Animal से Bobby Deol का एंट्री सीन भयंकर तरह से वायरल हो रखा है. लोग Jamal Kuduमें बॉबी के डांस स्टेप पर रील बना रहे हैं. बॉबी ने हाल ही में बताया कि वो डांसउन्हीं का आइडिया था. अगर आपने फिल्म देखी है तो जानते होंगे कि आगे इस सीन मेंखुशनुमा माहौल नहीं रहता. बॉबी के किरदार अबरार को खबर मिलती है कि उसके भाई की मौतहो चुकी है. वो पहले खबरी को चाकू गोदकर मार डालता है. फिर खड़ा होकर फूट-फूटकर रोनेलगता है. बॉबी का इमोशन देखने वाले को हिट करता है. बॉबी ने अपने एक हालियाइंटरव्यू में बताया कि वो इमोशन दिल की गहराई से बाहर कैसे आया. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.