रैपर बादशाह का नया गाना ‘गेंदा फूल’ रिलीज के तुरंत बाद कॉन्ट्रोवर्सी में आ गयाथा. इस गाने पर लिरिक्स चुराने के आरोप लगे थे. वो भी बिना क्रेडिट दिए. यूट्यूब पर13 करोड़ से ज्यादा बार देखे गए इस गाने को रतन कहार ने लिखा था. इसे बाद मेंबादशाह ने अपने रैप में ले लिया. लेकिन अब रतन कहार के लिए अच्छी खबर है. टाइम्स ऑफइंडिया की खबर के मुताबिक, बादशाह ने रतन कहार को पांच लाख रुपये दिए हैं. हालांकिबादशाह एंड टीम या रतन कहार ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है.