'असुर' के दूसरे सीजन का इंतज़ार 11 मुल्कों की पुलिस और सारा हिंदुस्तान कर रहा था.एक जून की तारीख तय हुई थी. उस दिन आए सिर्फ 2 एपिसोड. पर जनता की भारी डिमांड परसारे एपिसोड 2 जून को एक साथ रिलीज कर दिए गए. हमने लिए हैं देख. अब बताते हैं,सीरीज कैसी है? देखें वीडियो.