आशीष सोलंकी के Pretty Good Roast Show पर पहुंचे अश्नीर ग्रोवर ने बाकी कॉमेडियंस को भी दी धमकी
Ashneer Grover ने बताया कि उन्हें और Pretty Good Roast Show के पैनलिस्ट कॉमेडियंस को क्या धमकी दी गई.
Advertisement
Aashish Solanki स्टैंड-अप कॉमिक हैं. वो एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के कॉमेडी शो Comistaan 3 के विनर रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर Pretty Good Roast Show नाम का रोस्ट शो शुरू किया. अब तक 'प्रीटी गुड रोस्ट शो' के 4 एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके हैं. इन एपिसोड्स में Aakash Gupta, Anubhav Singh Bassi, Huma Qureshi और Flying Beast उर्फ Gaurav Taneja मेहमान रहे हैं. मगर इस शो के पांचवें एपिसोड को लेकर भारी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है. बताया जाता है कि इस एपिसोड में जिस गेस्ट को बुलाया गया था, वो अपनी रोस्टिंग से आहत हो गए. और एपिसोड से अपना पूरा हिस्सा कटवा दिया. फिर भी मन नहीं माना, तो कथित तौर पर धमकी देकर वो पूरा एपिसोड ही यूट्यूब से डिलीट करवा दिया.