पिछले साल अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की एक फिल्म आई थी. The Lady Killer नाम से.फिल्म ना सिर्फ 2023 की सबसे बड़ी डिज़ास्टर फिल्म बनी, बल्कि ये बॉलीवुड में बीतेकुछ सालों में आई सबसे बड़ी फ्लॉप हिंदी फिल्म बन गई. सवाल उठता है कि कितना फ्लॉप?47 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर एक लाख रुपये की कमाई तक नाकर पाई.