डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी के बीच कैसे शूट हुआ Sikandar का बड़ा सीन?
Salman Khan की Sikandar की शूटिंग के समय सेट की सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई थी.
Sikandar फिल्म को बनाने में मेकर्स के साथ ही Salman Khan ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. ये ही वजह है कि जब सलमान खान को मारने की धमकी मिल रही थी. उस समय भी सलमान बिना रुके 'सिकंदर' को शूट कर रहे थे. अब फिल्म के डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी मिलने वाले समय में शूटिंग कैसे की गई.उन्होंने बताया कि धमकी वाली घटना के बाद सेट की सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई थी. एक्सट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटें लग जाते थे. हमारा बायोलोजिकल साइकल पूरी तरह से गड़बड़ा गया था. देखें वीडियो.