Annu Kapoor अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Shahrukh Khan की2007 में आई फिल्म Chak De India पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेकर्स नेजानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदल दिया. उन्होंने आगे कहा कि चक दे इंडिया' का मेनकैरेक्टर फेमस हॉकी कोच नेगी साहब पर बेस्ड था. मगर इंडिया में वो लोग मुस्लिमकिरदारों को अच्छा दिखाना चाहते थे और पंडितों का मज़ाक उड़ाना चाहते थे. उन्होंनेआगे कहा कि अब ये पुराना हो गया है कि गंगा-जमुनी तहज़ीब का इस्तेमाल करके उसे लेबलकिया जाता हो. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.