Ameesha Patel ने एक हालिया इंटरव्यू में बहुत बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहाकि Gadar 2 के लिए उन्होंने और Sunny Deol ने मिलकर कुछ हिस्सों को बदला, रीशूटकिया और उन्हें एडिट भी किया. कुलमिलाकर उनका कहना है कि उन्होंने और सनी ने मिलकर‘गदर 2’ को घोस्ट डायरेक्ट किया. घोस्ट डायरेक्शन वो होता है जब आप फिल्म को चुपचापबिना क्रेडिट लिए डायरेक्ट करते हो. ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा थे. खबर लिखेजाने तक अमीषा के बयान पर उनका कोई जवाब नहीं आया था. देखें वीडियो.