Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 का सीक्वल आने वाला है. इस फिल्म का नाम Pushpa 2 :The Rule होगा. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी. खबरें हैं कि एक्ट्रेस श्रद्धाकपूर भी इस फिल्म में एक गाने का हिस्सा होंगी पर उन्होंने जो 5 करोड़ फीस मांगी ,उस वजह से मेकर्स को किसी और एक्ट्रेस को चुनना होगा. Pushpa के पहले पार्ट का गाना‘OO Antava’ सुपरहिट रहा था जिसे एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu पर फिल्माया गयाथा. क्या होना है Pushpa 2 में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.