Akshay Kumar के No Smoking वाले एड को CBFC ने क्यों रोका?
इस विज्ञापन में अक्षय कुमार एक Nandu नाम के व्यक्ति को सिगरेट पीने से रोकते हैं. लोग इसे 'नंदू वाला एड' के नाम से भी जानते हैं.
पिछले कुछ सालों से जब भी आप मूवी देखने थियेटर में जाते होंगे तो मूवी से पहले आपको Actor Akshay Kumar का एक Ad दिखा होगा. इस विज्ञापन में अक्षय कुमार एक Nandu नाम के व्यक्ति को सिगरेट पीने से रोकते हैं. लोग इसे 'नंदू वाला एड' के नाम से भी जानते हैं. पर अब सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगा दी है. क्या वजह है इस रोक की, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.