बजरंगी भाईजान, Ek Tha Tiger के बाद Babbar Sher के लिए कोलैब करने वाले थे Salman और Kabir Khan
सलमान ने कथित तौर पर कबीर से एक तैयार स्क्रिप्ट लाने को कहा है.
सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान कथित तौर पर 2023 में बब्बर शेर नामक फिल्म पर काम कर रहे थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कबीर और सलमान ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई मीटिंग की हैं, जिसमें कबीर ने सलमान से फिल्म के लिए संपर्क किया है. सलमान ने कथित तौर पर कबीर से एक तैयार स्क्रिप्ट लाने को कहा है. हालांकि, लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया है. अब, कबीर खान ने फिल्म के बारे में एक नया अपडेट शेयर किया है, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. क्या कहा है कबीर खान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.