सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान कथित तौर पर 2023 मेंबब्बर शेर नामक फिल्म पर काम कर रहे थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कबीरऔर सलमान ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई मीटिंग की हैं, जिसमें कबीर ने सलमान से फिल्मके लिए संपर्क किया है. सलमान ने कथित तौर पर कबीर से एक तैयार स्क्रिप्ट लाने कोकहा है. हालांकि, लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं आया है. अब, कबीर खानने फिल्म के बारे में एक नया अपडेट शेयर किया है, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ादी है. क्या कहा है कबीर खान ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.