नेटफ्लिक्स पर आई मिनी सीरीज Adolescence की इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
Adolescence में एक कमाल की बात ये है कि एक घंटे से ज्यादा ड्यूरेशन वाले हर एपिसोड को सिंगल शॉट/one shot में रिकॉर्ड किया गया है.
अडॉलसेंस के किरदारों के भावों और उनकी कहानी में संवेदना/सहानुभूति पैदा करने की मजबूत ताकत है. इतनी कि जब कहानी खत्म होती है तो किरदारों की बेचैनी महसूस की जा सकती है. पूरी सीरीज के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.