Prabhas की Adipurush सिनेमाघरों में लग चुकी है. थिएटर्स में पब्लिक के साथ एक सीटहनुमान जी के लिए भी छोड़ी गई है. अगर हनुमान जी गलती से भी ये फिल्म देखने चले आए,तो ओम राउत और मनोज मुंतशिर को बहुत कोसेंगे. फिल्म की कहानी तो सबको पता है. मगरमेकर्स ने उसे थोड़ा नया बनाने के लिए रचनात्मक आज़ादी ली है. ये चीज़ भयानक तरीकेसे बैकफायर कर गई है. अगर आपको लग रहा है कि फिल्म को लेकर बेवजह नकारात्मकता फैलाईजा रही है, तो हम आपको फिल्म के कुछ डायलॉग्स सुनाते हैं. ताकि आप खुद फैसला लेसकें. देखें वीडियो.