अंगीरा धर. बैंग बाजा बारात फ़ेम एक्ट्रेस. वो एक्ट्रेस, जो हेवेल्स के ऐड मेंचौकीदार के बेटे को अंधेरे में पढ़ता देख उसके लिए अपने आंगन की लाइट ऑन कर देती है.वो, जो डेरी मिल्क चॉकलेट ऐसे खाती है कि चॉकलेट छोड़ अंगीरा से ही प्यार हो जाये.अंगीरा का ब्याह हो गया है. डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ. दोनों की शादी 30 अप्रैलको ही हो गई थी. अब 25 जून को अंगीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर करके ये खुशीफैंस के साथ बांटी है. देखिए वीडियो.