पाकिस्तान में पैदा हुए मनोज कुमार के 'भारत कुमार' बनने की कहानी
पाकिस्तान का एबटाबाद. 24 जुलाई, 1937 को हरिकिशन गिरी गोस्वामी नाम के लड़के का जन्म होता है. उसके मनोज कुमार बनने तक की कहानी में बहुत कुछ हुआ.
एक्टर और फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का निधन हो गया. अधिकांश लोगों का उनसे पहला परिचय ‘भारत’ के जरिए हुआ. परदे पर दिलीप कुमार को देखकर मनोज कुमार के मन में कुछ बदल सा गया. एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी दो साल की पढ़ाई विभाजन की भेंट चढ़ गई. रेफ्यूजी कैम्प में रहे. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.