Akshay Kumar इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Khel Khel Mein के प्रमोशन में जुटे हुएहैं. पिक्चर 15 अगस्त को रिलीज़ होनी है. वैसे अक्षय की इससे पहले रिलीज़ ज़्यादातरफिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इस साल भी अक्षय की दो फिल्में अभी तक आईं. BadeMiyaan Chhote Miyaan और Sarfira. दोनों ही फ्लॉप हो गईं. अब पिटती फिल्मों के बीचअक्षय ने अपने आने वाली फिल्मों की लंबी-चौड़ी लिस्ट गिना दी है. जिसमें से एकफिल्म तो बन भी चुकी हैं. अक्षय की 'खेल-खेल में' मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है.जिसमें तापसी पन्नु, एमी विर्क, फरदीन खान जैसे एक्टर्स होंगे. इसी फिल्म केप्रमोशन के दौरान अक्षय ने पिंकविला से बात की. देखें वीडियो.