पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अचानक से #BoycottRadhikaApte ट्रेंड होने लगा. दो-चारट्वीट्स देखने के बाद पता चला कि राधिका को सालों पुरानी बात के लिए एक बार फिर सेट्रोल किया जा रहा है. राधिका आपटे फिल्म ‘पार्च्ड’ में आदिल हुसैन और तनिष्ठाचैटर्जी के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स में नज़र आई थीं. इनमें से कुछ सीन्स ऐसे थे,जिनमें राधिका न्यूड दिखाई पड़ी थीं. भारतीय सभ्यता के कथित रक्षकों को आउट ऑफ दब्लू वो सीन याद आया और सोशल मीडिया पर आग लग गई. राधिका ने इस बारे में अब तक कुछनहीं कहा है. मगर इस सीन में उनके साथ नज़र आए एक्टर आदिल हुसैन ने इस मसले पर बातकी है. वीडियो देखिए.