Shahrukh Khan इस समय King पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में Suhana Khan औरAbhishek Bachchan भी नज़र आएंगे. पिक्चर को लेकर समय-समय पर अपडेट्स समय-समय परआते रहते हैं. शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर. ‘किंग’ मेकर्स इसवक्त पूरी तरह से अभिषेक बच्चन के लुक पर फोकस कर रहे हैं. मेकर्स चाहते हैं अभिषेकका लुक ऐसा हो जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. उनका लुक चौंकाने वाला होगा. ‘किंग’को Siddharth Anand डायरेक्ट करने वाले हैं. जो इससे पहले शाहरुख के साथ Pathaanबना चुके हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.