जब आमिर को 'दंगल' ऑफर हुई, उन्हें लगा कि ये कोई चाल है
आमिर खान ने बताया कि जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई, तो उन्हें लगा कि Shahrukh Khan और Salman Khan ने जान बूझकर इस फिल्म का ऑफ़र उनके पास भिजवाया है.
Dangal. क्रिटिकल और कॉमर्शियल, दोनों ही मोर्चों पर धुआंधार प्रदर्शन किया. Aamir Khan की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक. मगर क्या आप जानते हैं कि आमिर ने इस फिल्म को करने से इन्कार कर दिया था? हाल ही में आमिर ने बताया कि जब ये फिल्म उन्हें ऑफर हुई, तो उन्हें लगा कि Shahrukh Khan और Salman Khan ने जान बूझकर इस फिल्म का ऑफ़र उनके पास भिजवाया है. क्योंकि वो आमिर को इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते हैं. ‘दंगल’ वेटरन रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों गीता-बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है. इसमें आमिर ने महावीर का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी वज़न बढ़ाना और घटाना था. देखें वीडियो.