The Lallantop
X
Advertisement

'टॉक्सिक' के मेकर्स के खिलाफ केस हुआ! बंद हो सकती है शूटिंग?

Yash की फिल्म Toxic के मेकर्स ने फिल्म का भव्य सेट बनाने के लिए जंगल काट दिया था. उसके बाद पर्यावरण मंत्री ने मेकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

Advertisement
yash toxic film
'टॉक्सिक' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
13 नवंबर 2024 (Published: 12:55 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash की फिल्म Toxic मुश्किल में फंस गई है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मेकर्स ने फिल्म का भव्य सेट बनाने के लिए गैर-कानूनी तरीके से जंगल को काटा. उसके बाद कर्नाटक के पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांडरे ने ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा था. अब खबर आई है कि ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के वन विभाग ने गैर-कानूनी तरीके से पेड़ काटने के लिए ‘टॉक्सिक’ के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. ये FIR कैनेरा बैंक के जनरल मैनेजर और हिंदुस्तान मशीन टूल्स के जनरल मैनेजर के खिलाफ दर्ज की गई है. 

पिंकविला ने न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया गया कि कर्नाटक के फॉरेस्ट मिनिस्टर ईश्वर खांडरे ने मंगलवार 29 अक्टूबर को फॉरेस्ट ऑफिसर्स को ये निर्देश दिया कि उन लोगों को खिलाफ एक्शन लें, जो गैर कानूनी तरीके से जंगलों के पेड़ को काट रहे हैं. जहां 'टॉक्सिक' फिल्म का सेट लगाया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं ईश्वर खांडरे ने खुद जाकर उस जगह का निरिक्षण किया. जहां से ये पेड़ अवैध रूप से काटे जा रहे हैं और जहां 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू की जानी है.    

रिपोर्ट्स थी कि वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भी इस मामले में नोट भेजा गया है. उन्हें बताया गया है कि बेंगलुरु के पीन्या प्लांटेशन 1 और प्लांटेशन 2 में जंगल की 599 एकड़ की ज़मीन को गैर-कानूनी तरीके से Hindustan Machine Tools (HMT) को ट्रांसफर किया गया था. ये मामला 1960 का है जब बिना किसी प्रॉपर पेपर वर्क के इस ज़मीन को HMT को सौंप दिया गया था. 

ANI से बात करते हुए ईश्वर खांडरे ने कहा,        

मैं वहां गया था जहां ‘टॉक्सिक’ फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए बहुत सारे पेड़ों को गैरकानूनी ढंग से काट दिया गया है. ऐसा सैटेलाइट फोटोज़ में भी दिख रहा है. जिन लोगों ने भी नियमों का उल्लंघन किया है, हम उनके खिलाफ ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. जंगल में बिना कानूनी इज़ाजत के पेड़ काटना कानूनन अपराध है.  

‘टॉक्सिक’ के मेकर्स की तरफ इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं है. बाकी केस दर्ज होने के बाद फिल्म की शूटिंग को रोका जाएगा या नहीं, ये भी अभी साफ नहीं है. बता दें कि ‘टॉक्सिक’ को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और तारा सुतारिया भी लीड रोल्स में हैं. फिल्म में नयनतारा, यश की बहन बनी हैं. ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.        
 

वीडियो: यश की फिल्म Toxic की शूटिंग शुरू, 20 एकड़ ज़मीन पर बना है सेट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement