यश की मंदिर की फोटो वायरल, पब्लिक का दावा राम मंदिर पहुंचकर 50 करोड़ डोनेट करने की घोषणा की
इस तस्वीर में यश कुर्ता-पजामा के साथ गले में लाल रंग का शॉल लटकाए नज़र आ रहे हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर रॉकिंग स्टार यश की एक फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में यश कुर्ता-पजामा के साथ गले में लाल रंग का शॉल लटकाए नज़र आ रहे हैं. वो जगह किसी मंदिर जैसी दिख रही है. उसके आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि यश अयोध्या के राम मंदिर गए थे. उन्होंने वहां मंदिर बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए भी डोनेट किए हैं. देखिए वीडियो.