The Lallantop
Advertisement

पहले दांव में 'भूल भुलैया 3' ने 'सिंघम अगेन' को पछाड़ दिया

यूपी और दिल्ली के करीब 35 सिंगल थिएटर्स में Bhool Bhulaiyaa 3 के शोज़ चलेंगे. ये सिंगल थिएटर्स Singham Again की जगह 'भूल भुलैया 3' को प्रिफरेंस देंगे.

Advertisement
kartik aryan singham again
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' एक ही दिन रिलीज़ हो रही है.
pic
मेघना
25 अक्तूबर 2024 (Published: 16:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again, इस साल की दो बड़ी फिल्मों में से एक हैं. दोनों ही 01 नवंबर को रिलीज़ होंगी. जब दो फिल्में साथ रिलीज़ होती हैं, तो स्क्रीन्स और शोज़ की सबसे ज़्यादा दिक्कत होती है. मगर पहले दांव में 'भूल भुलैया 3' ने 'सिंघम अगेन' को पीछे छोड़ दिया है. कार्तिक की फिल्म ने सिंगल स्क्रीन्स पर दबदबा बना लिया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी और दिल्ली के करीब 35 सिंगल थिएटर्स में 'भूल भुलैया 3' के शोज़ चलेंगे. ये सिंगल थिएटर्स 'सिंघम अगेन' की जगह 'भूल भुलैया 3' के शोज़ को ज़्यादा प्रिफरेंस देंगे. जिससे फिल्म की कमाई पर भारी असर पड़ने की संभावना है.

अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'सिंघम अगेन' के मेकर्स ने एग्ज़ीबिटर्स के साथ ज़बरदस्ती करके अपने शोज़ ज़्यादा से ज़्यादा रखवा लिए हैं. 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर टी-सीरीज़ ने Competition Commission of India में 'सिंघम अगेन' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत भी की थी. उनका आरोप था कि,

'' 'सिंघम अगेन' को PVR Pictures डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. इसीलिए उसने करीब 60 प्रतिशत शोज़ 'सिंघम अगेन' को दे दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ सिंगल थिएटर्स वालों से भी रिक्वेस्ट की है कि वो 'सिंघम अगेन' के शोज़ को अपनी स्क्रीन पर चालएं. उन्होंने कुछ ही सिंगल स्क्रीन्स को छोड़ा है जो 'भूल भुलैया 3' के शोज़ रखेंगे. इसपर भी ये कंडीशन रखी है कि 'भूल भुलैया 3' के एक शोज़ ही रखे जाएंगे वो भी मॉर्निंग शो.''

इसी पर दांव चलते हुए 'भूल-भुलैया 3' के मेकर्स ने सिंगल थिएटर्स वालों का रुख किया है. वो ज़्यादा से ज़्यादा सिंगल स्क्रीन्स पर अपनी फिल्म चलवाना चाहते हैं. बॉलीवुड हंगामा ने ट्रेड एक्सपर्स्ट्स से बात करके खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''यूपी और दिल्ली बेल्ट के 35 सिंगल थिएटर्स 'भूल भुलैया 3' को प्राइम टाइम शोज़ देने के लिए तैयार हैं . वो 3:2 के रेशियो में 'भूल भुलैया 3' के शोज़ चलाएंगे. यानी तीन शोज़ 'भूल भुलैया 3' के दो 'सिंघम अगेन' के. उनका कहना है कि 'सिंघम अगेन' वाले उनके इस प्लान को नहीं मानते तो वो अपने सारे शोज़ 'भूल भुलैया 3' को दे देंगे.''

उन्होंने आगे बताया,

''दिलावी का समय लोगों को एंटरटेन करने का समय है. लोग बाहर आकर वो फिल्में देखेंगे जिसके सबसे ज़्यादा शोज़ हैं. इस प्लान के पीछे यही आइडिया है कि 'भूल भुलैया 3' को हर स्तर की जनता तक पहुंचाया जाए. अनिल थडानी ने ये बिल्कुल साफ कहा है कि शो को प्राइम टाइम दिया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा जनता इसे देखने पहुंचे. दिवाली पर जनता अपने घर के आस-पास जो भी सिनेमाहॉल हो वहां जाकर फिल्म देखना पसंद करती है. फिर चाहे वो 'सिंघम अगेन' हो या 'भूल भुलैया 3'. 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स 35 सिंगल स्क्रीन्स के साथ पहले राउंड की बाज़ी जीत चुके हैं.''

'भूल भुलैया 3' के मेकर्स बिल्कुल जुटे हुए हैं ताकि उनकी फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा सिंगल स्क्रीन्स मिल सके. ताकि फिल्म हर तबके के लोगों तक पहुंच सके. अभी तक सिंगल थिएटर्स ओनर इस बात के लिए भी राज़ी बताए जा रहे हैं. हालांकि उनका ये फैसला बदल भी सकता है क्योंकि 'सिंघम अगेन' वाले भी सिंगल थिएटर्स मालिकों के सामने लुभावने ऑफर्स रखेंगे ही.

ख़ैर, अब फिल्म का कंटेंट और जनता ये तय करेगी कि किस फिल्म का पलड़ा ज़्यादा भारी होता है. 01 नवंबर को फिल्म रिलीज़ होने के बाद सारी पिक्चर क्लीयर होने लगेगी. 

वीडियो: 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' क्लैश पर कार्तिक बोले सिंघम देखने जाऊंगा...

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement