The Lallantop
Advertisement

'वेलकम 3' में क्यों नहीं होंगे 'मजनू भाई', पता चल गया

जब अनिल ने फिल्म साइन नहीं की, तो नाना पाटेकर ने भी फिल्म को गुड बाय बोल दिया.

Advertisement
Anil Kapoor
'वेलकम' में अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बीच की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
pic
मेघना
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 11:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Welcome 3 को लेकर बाज़ार गर्म हो चुका है. फिल्म से जुड़े बहुत सारे अपडेट्स आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार Akshay Kumar के साथ Sanjay Dutt और Arshad Warsi नज़र आएंगे. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि इस बार की 'वेलकम 3' में 'उदय शेट्टी' और 'मजनू भाई' नहीं होंगे. यानी Nana Patekar और Anil Kapoor नहीं नज़र आएंगे. अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं होंगे, इसकी वजह भी सामने आ गई है.

'वेलकम 3' का नाम इस बार 'वेलकम टू द जंगल' होगा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले अनिल कपूर को ही अप्रोच किया था. लेकिन उनकी डिमांड की वजह से मेकर्स पीछे हट गए. बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म से जुड़े एक सोर्स से बात की. सोर्स ने बताया,

'वेलकम 3' बिना अनिल कपूर और नाना पाटेकर के सोची भी नहीं जा सकती थी. ये फिल्म सबसे पहले उन्हीं को ऑफर हुई थी, लेकिन बातचीत बन नहीं पाई. प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला उस वक्त अचंभे में पड़ गए, जब अनिल कपूर ने फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपए मांग लिए.

सोर्स ने आगे बताया,

फिरोज़ ने अनिल से नेगोशिएट करने की कोशिश भी की. मगर अनिल नहीं माने. अनिल का मानना था कि 'वेलकम 3' उनके किरदार के बिना बन ही नहीं सकती और इस बार ये फिल्म और भी बड़ी होगी. बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ रुपए कमा सकेगी. इसलिए अनिल अपनी फीस कम करने के बिल्कुल मूड में नहीं थे. मगर फिरोज़ इस फीस के लिए राज़ी नहीं हुए. इसलिए अनिल ने फिल्म साइन नहीं की.

जब अनिल ने फिल्म साइन नहीं की, तो नाना पाटेकर ने भी फिल्म को गुड बाय बोल दिया. वो बिना 'मजनू भाई' के 'उदय' नहीं बनना चाहते थे. इसी के बाद अक्षय कुमार और फिरोज़ ने फिल्म में 'मुन्ना' और 'सर्किट' यानी संजय दत्त और अरशद वारसी को कास्ट किया.

खैर, इन सभी खबरों को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी और सारी चीज़ें साफ हो जाएंगी. वैसे 'वेलकम 3' को क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ किया जाएगा. इस बार मूवी में जैकलिन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और दलेर मेंहदी दिखेंगे. 

वीडियो: OMG 2 के मेकर्स ने बताया, अक्षय कुमार ने स्क्रिप्ट पढ़कर सबसे पहले क्या कहा था?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement