अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ. उनके पिता का नाम थानिहाल सिंह पुरी. मां का नाम था वेद कौर. अमरीश पांच भाई बहन थे. दो बड़े भाई चमनसिंह पुरी और मदन पुरी. एक बड़ी बहन चंद्रकांता. और एक छोटा भाई हरीश सिंह पुरी.इनमें से मदन पुरी भी मशहूर अभिनेता रहे. अमरीश की पहली फिल्म थी 1970 में आई प्रेमपुजारी. आखिरी फिल्म थी 2006 में आई कच्ची सड़क. सबसे यादगार रोल था मिस्टर इंडियाके लिए मोगैंबो का. अमरीश की पत्नी का नाम था उर्मिला दिवेकर. उनके एक बेटा हैराजीव नाम का. और एक बेटी है, जिसका नाम नम्रता है. अमरीश की मौत 12 जनवरी 2005 कोब्रेन हेमरेज के चलते हुई.