The Lallantop
X
Advertisement

कौन है 'पुष्पा 2' का मिस्ट्री कैरेक्टर?

'देवरा' में सैफ अली खान के बेटे का किरदार निभा चुके हैं.

Advertisement
pushpa 2
तारक पोनप्पा ने KGF पार्ट 1 और 2 में भी काम किया है.
pic
गरिमा बुधानी
19 नवंबर 2024 (Published: 19:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 ने यश की KGF 2 से उठाया क्लाइमैक्स?, कौन है Pushpa 2 का मिस्ट्री कैरेक्टर, Game Changer का हिस्सा बने डायरेक्टर सुधीर वर्मा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'पुष्पा 2' ने KGF 2 से उठाया क्लाइमैक्स?

Pushpa 2 The Rule का ट्रेलर आने के बाद इंटरनेट पर एक थ्योरी चल रही है. इसका कनेक्शन KGF 2 से है. इन थ्योरीज़ की मानें तो ‘पुष्पा 2’ का क्लाइमैक्स KGF 2 से प्रेरित है. ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में दिखाया गया कि पुष्पाराज के किसी करीबी किरदार की मौत हो जाती है. वो लाल चंदन की लकड़ी से बनी चिता पर उसका अंतिम संस्कार करता है. कहा जा रहा है कि फिल्म में पुष्पा की पत्नी श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी. अंत में पुष्पा उसी का बदला लेगा. हालांकि एक पक्ष कहता है कि फिल्म में पुष्पा के किसी करीबी साथी की मौत हो सकती है, जो उसे बहुत विचलित कर देगी. मगर इसकी संभावना कम लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने पहले पार्ट में ऐसे किसी किरदार को इंट्रोड्यूस नहीं किया जो पुष्पाराज का एकदम खास हो. तो उसे अचानक से दूसरे पार्ट में लाना वो इफेक्ट पैदा नहीं कर पाएगा. बता दें कि KGF 2 के क्लाइमैक्स में श्रीनिधि शेट्टी के किरदार रीना की मौत हो जाती है. रॉकी उसी का बदला लेने निकल पड़ता है. ये थ्योरी कितनी सही साबित होती है, इसका जवाब 05 दिसम्बर को ही मिलेगा जब ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में उतरेगी.

# कौन है 'पुष्पा 2' का मिस्ट्री कैरेक्टर?

17 नवंबर को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ट्रेलर आया. इसके बाद से ही ट्रेलर में दिखे एक किरदार को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस किरदार ने अपना आधा सिर शेव किया हुआ है. चेहरे पर मेकअप किया हुआ है और माथे पर एक बड़ी सी बिंदी लगी हुई है. गले में चप्पलों की माला है. ये किरदार कन्नड़ा एक्टर तारक पोनप्पा ने निभाया है. वो पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो KGF पार्ट 1 और 2 में दया बने थे. इसके अलावा उन्होंने 'देवरा' में सैफ अली खान के बेटे का किरदार निभाया था.

# IFFI में स्क्रीन होगी मनोज बाजपेयी की 'डेस्पैच'

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डेस्पैच' को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2024) में स्क्रीन किया जाएगा. इस फिल्म को 'तितली' फेम कनु बहल ने डायरेक्ट किया है. ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म की चुनौतियों पर बात करती है.

# ग्लोबल फ्रेट समिट में पहुंचे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान दुबई में हो रहे ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए. समिट से उनका वीडियो भी सामने आया है. इवेंट में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इस इवेंट में 'डेडपूल' फेम रायन रेनॉल्ड्स ने भी हिस्सा लिया था.

#  सलमान-रश्मिका ने शूट किए 'सिकंदर' के गाने

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने शूट कर लिए हैं. इन गानों को प्रीतम ने कम्पोज़ किया है. इसमें से एक गाना ईद और दूसरा गाना होली पर बनाया गया है. सोर्स ने बताया, "सलमान खान को भी लगता है है कि ये दोनों गाने प्रीतम की बेस्ट कम्पोज़िशंस हैं." इस महीने की शुरुआत में भी रश्मिका और सलमान एक डांस नंबर का शूट कर चुके. फिल्म को ए आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. 'सिकंदर', ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

# 'गेम चेंजर' का हिस्सा बने डायरेक्टर सुधीर वर्मा

राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है. इसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. 123 तेलुगु में छपी एक खबर में बताया गया है कि डायरेक्टर सुधीर वर्मा भी अब टीम का हिस्सा बन गए हैं. वो कुछ सीन्स शूट करने में शंकर की मदद करेंगे. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: 'पुष्पा 2' के ट्रेलर की क्यों हो रही है इतनी चर्चा? क्या है ख़ास?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement