Big Boss 16 में तीसरा स्थान पाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी कौन हैं
प्रियंका के सलमान और शाहरुख के साथ काम करने की भी हवा उड़ी है.
Advertisement
Big Boss 16 का फिनाले हो चुका है. MC Stan जीत चुके हैं. पर उनसे ज़्यादा चर्चा है तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रियंका चाहर चौधरी की. कारण है सलमान खान की उनके लिए कही गई एक बात. सलमान ने प्रियंका को बिगबॉस का असली विनर बताया है. बिग बॉस के फिनाले से सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.