किसी जमाने में बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय माने जाते थे. फिल्मी करियर की शुरुआत कीशेखर कपूर जैसे डायरेक्टर के साथ. उदित नारायण के मशहूर गीत 'घर से निकलते ही' सेरातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन गए. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या रायस्टारर फिल्म में काम किया. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन दुर्भाग्यवश, इनकाकरियर आगे उड़ान नहीं भर पाया. बात हो रही है जुगल हंसराज की. जानेंगे कि उनके करियरमें ऐसा क्या हुआ कि वो आज भी सिर्फ चंद फिल्मों से पहचाने जाते हैं.--------------------------------------------------------------------------------# ‘मिस्टर इंडिया’ में काम करने वाले थे लेकिन....1983 में एक फिल्म आई थी. बनाया था फर्स्ट टाइम डायरेक्टर शेखर कपूर ने. पोस्टर परलिखा था, ‘क्या ये बच्चा आपका घर तोड़ सकता है?’ कहानी थी एक पति-पत्नी की. जिनकेरिश्ते में दरार आने लगती है, जब पता चलता है कि पति का किसी पुराने अफेयर की वजहसे एक बच्चा है. फिल्म में उस नादान से बच्चे का रोल निभाया था जुगल हंसराज ने. येफिल्म थी ‘मासूम’. इसी के जरिए जुगल को पहली बार बड़े परदे पर आने का मौका भी मिला.हालांकि, ये पहला मौका नहीं था जब उन्होंने कैमरा फेस किया हो. ‘मासूम’ से पहले भीवो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टेलिविज़न ऐड्स में काम कर चुके थे. खुद शेखर ने उन्हेंएक ऐड में देखकर ही ‘मासूम’ के लिए फाइनल किया था. खैर, फिल्म रिलीज़ हुई. सफल साबितहुई. जुगल का काम सराहा गया. उन्हें और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे. 1986 में आई‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ में भी उन्होंने काम किया.उन दिनों जुगल एक्टिंग को सिर्फ एक हॉबी की तरह ट्रीट करते थे. पेशे की तरह नहीं.इसलिए ज्यादा फिल्में साइन करने की जगह उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहतरसमझा. 1987 की बात है. शेखर कपूर अपनी अगली फिल्म बना रहे थे. अनिल कपूर औरश्रीदेवी स्टारर ‘मिस्टर इंडिया’. फिल्म में बच्चों की एक पलटन थी. जिनका रोल बड़ाअहम था. शेखर उन बच्चों के लीडर के तौर पर जुगल को साइन करना चाहते थे. उस वक्तजुगल की उम्र थी 14 साल. जबकि जो किरदार उन्हें निभाना था, वो 10 साल का था. शेखरने ये भी ऐडजस्ट कर लिया. जुगल को लुक टेस्ट के लिए बुलाया. बस यहीं बात बिगड़ गई.शेखर ने पाया कि जुगल के चेहरे पर हल्के-हल्के बाल आने लगे हैं. कहा कि अब येकिरदार तुम नहीं कर सकते. ये किरदार जुगल को नहीं मिला. फिल्म में ये वही बच्चा थाजिसे सबसे पहले पता चलता है कि अरुण ही मिस्टर इंडिया है. फिल्म में इसका नाम था‘जुगल’.--------------------------------------------------------------------------------# गाना सुना और महेश भट्ट से बोले, ‘प्लीज़ इसे फिल्म से पहले शूट कीजिए’1994 में फिल्म आई, ‘आ गले लग जा’. बतौर लीड, ये जुगल की पहली फिल्म थी. यहां उनकेसाथ थी उर्मिला मातोंड़कर. कम ही लोग जानते हैं कि उर्मिला ‘मासूम’ का भी हिस्साथीं. वहां उन्होंने जुगल की बहन का किरदार निभाया था. खैर, ‘आ गले लग जा’ बड़ी फ्लॉपसाबित हुई. उसके बाद जुगल की अगली फिल्म आई. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म‘पापा कहते हैं’. इसी 17 मई को फिल्म ने अपने 25 साल पूरे किए. फिल्म ने या यूंकहिए कि इसके एक गाने ने जुगल को हिंदी सिनेमा का ‘बॉय नेक्स्ट डोर’ बना दिया. गानाथा, ‘घर से निकलते ही’. आज भी इस गाने को लेकर लोगों में बना उत्साह कम नहीं हुआहै.यही उत्साह जुगल में भी था. उन्होंने इंडियन एक्स्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू मेंबताया,शूटिंग शुरू होने से पहले मैं गाने की रिकॉर्डिंग के लिए गया. जब उदित जी ने गानाशुरू किया तो सुनकर मैं उत्साहित हो गया. मैं महेश भट्ट को तंग करने लगा. कि फिल्मसे पहले इस गाने की शूटिंग कीजिए.महेश भट्ट ने प्यार से समझाया कि डफर, पहले हमें बॉम्बे का शूट पूरा करना है. उसकेबाद सेचल्स जाएंगे. दरअसल, सेचल्स पूर्व अफ्रीका में स्थित देश है जहां इस गाने कीशूटिंग हुई थी. आखिरकार गाने की शूटिंग वाला दिन आया. जुगल का चाव ऐसा था कि पिछलीरात सोये तक नहीं. सुबह जल्दी तैयार हो गए. पूरे क्रू को सेट पर बुलाने में जुट गए.डायरेक्टर महेश भट्ट और कोरियोग्राफर राजू खान को बुला लाए. आखिरकार गाने की शूटिंगशुरू हो गई. तंग आए क्रू ने जुगल से मज़ाक में कहा कि तुम्हें जो चाहिए था वो मिलगया, अब तो हमारी जान बख्श दो.--------------------------------------------------------------------------------# अमिताभ बच्चन की कमबैक फिल्म, जुगल के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी‘दिलवाने दुल्हनिया ले जाएंगे’ की बम्पर सक्सेस के बाद आदित्य चोपड़ा अपनी दूसरीफिल्म प्लान कर रहे थे. जो थी ‘मोहब्बतें’. इसकी कहानी उन्होंने DDLJ से भी पहलेलिखी थी. फिल्म के लिए उन्हें नए चेहरे चाहिए थे. जिन्हें जनता हर शुक्रवार देखकरऊब न गई हो. इसलिए मुख्य भूमिकाओं में जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा, शमिताशेट्टी, किम शर्मा और प्रीति झंगियानी को लिया गया. इनके अलावा अमिताभ बच्चन औरशाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा थे. बताया जाता है कि उन दिनों अमिताभ बच्चन अपनेकरियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. ‘मोहब्बतें’ ने उनके करियर को रिवाइव करने काकाम किया.रिलीज़ के बाद फिल्म बड़ी सक्सेस साबित हुई. करीब 10 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्मने नौ गुना ज्यादा कमाई कर डाली. उम्मीद थी कि फिल्म के लीड एक्टर्स का करियर अबउड़ान भरेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कम-से-कम जुगल के केस में तो नहीं. इसके बादउन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘हम प्यार तुम्ही से कर बैठे’ में काम किया.लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. बतौर लीड, उन दिनों जुगल नेकई फिल्में साइन की. लेकिन किसी की आधी शूटिंग ही हो पाई. तो किसी की शूटिंग कभीशुरू ही नहीं हुई. नतीजतन, उनकी 30 के करीब फिल्में कभी सिनेमाघरों की शक्ल नहींदेख पाईं. हालांकि, आगे जाकर उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो भी किया. ‘कभी खुशीकभी गम’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘आज नचले’ और 2016 में आई ‘कहानी 2’ उनकी इसी लिस्ट मेंशामिल हैं.--------------------------------------------------------------------------------# कुत्तों को देखकर आइडिया आया और नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म बना डालीजुगल को शुरू से एनिमेशन से लगाव रहा है. बचपन में ‘द जंगल बुक’ के फैन रहे जुगललगातार जापान, फ़्रांस और अमेरिका से आई एनिमेशन फिल्मों को फॉलो करते रहे हैं. यहांतक कि 2007 में आई एनिमेशन फिल्म ‘रेटाटुई’ उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.उनके करियर में भी एक मौका आया. अपने पैशन को हकीकत में तब्दील करने का. यानी अपनीएनिमेशन फिल्म बनाने का. ये मौका दिया आदित्य चोपड़ा ने. यश राज फिल्म्स और वॉल्टडिज़्नी स्टूडियोज़ मिलकर एक एनिमेशन फिल्म बना रहे थे. इंडियन ऑडियंस को टारगेट करनेके लिए. इसकी बागडोर सौंपी गई जुगल हंसराज को.जुगल ने फिल्म लिखी और डायरेक्ट की. फिल्म थी ‘रोडसाइड रोमियो’. करीब 150 CGIएक्स्पर्ट्स के साथ दो साल तक काम करने के बाद आखिरकार फिल्म रिलीज़ हुई. जनता नेफिल्म को नहीं अपनाया. क्रिटिक्स से बुरे रिव्यूज़ मिले. बावजूद इसके, ‘रोडसाइडरोमियो’ बेस्ट ऐनिमेटिड फिल्म का नैशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. एक इंटरव्यूमें जुगल से पूछा गया कि फिल्म का आइडिया आपको कहां से आया. उन्होंने बताया किट्राफिक लाइट पर कुछ कुत्तों को आपस में खेलते देखा. बस तभी सोचा कि इनके नजारिए सेइनकी दुनिया दिखानी चाहिए. जुगल हंसराज ने इसके बाद एक और फिल्म डायरेक्ट की. वो थी2010 में आई ‘प्यार इम्पॉसिबल’. प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा स्टारर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिटी. --------------------------------------------------------------------------------# आज कल कहां हैं Jugal Hansraj?ये सच है कि जुगल अब लगातार फिल्मों में दिखाई नहीं देते. लेकिन ये भी सच है कि वोहमेशा बिज़ी रहते हैं. एक्टिंग के अलावा वो और भी चीज़ें ट्राइ करते रहते हैं. उनकीऐसी आदत शुरू से रही है. जैसे 1998 में करण जौहर की फिल्म आई थी, ‘कुछ कुछ होताहै’. उसका टाइटल म्यूज़िक जुगल हंसराज ने कम्पोज़ किया था. ये बात खुद करण जौहर नेअपनी बुक ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में बताई है. बाकी बतौर राइटर, 2017 में उन्होंने अपनीपहली बुक ‘क्रॉस कनेक्शन’ भी पब्लिश की थी. 2021 में उनकी दूसरी बुक भी पब्लिशहुई. पर्सनल लाइफ की बात करें तो जुगल ने 2014 में इंवेस्टमेंट बैंकर जैस्मिन ढिल्लों सेशादी की थी. उसके बाद से ही वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ न्यूयॉर्क में सेटल होचुके हैं.