कहां हैं वो सिंगर, बचपन में खूब सुने जिनके गाने
ये सिंगर हमारी प्लेलिस्ट में तो हैं, पर रियल लाइफ में कहां खो गए?
Advertisement
'डूबा डूबा रहता हूं यादों में तेरी, दीवाना बन गया हूं मैं चाहत में तेरी...' बहुत छुटपन में ये गाना सुना था. उस वक़्त इस आवाज़ से और इस गाने से बहुत प्यार हो गया था. फिर जब बहुत सालों बाद "तुम से ही दिन होता है..." तो यकीन ही नहीं हुआ की ये वही वाले सिंगर हैं, मोहित चौहान.इतने साल वो कहां थे, क्या किया, कुछ पता नहीं था. पर वो 90 का दौर याद आ गया. पलाश सेन, लकी अली, शान, आज के दौर के कई फेमस सिंगर्स उस दौरान ही इंडस्ट्री में आए. बहुत सारी यादें जुड़ी हैं उस गानों से. कुछ शान जैसे सिंगर भी थे जो रिएलिटी शो में बतौर एंकर दिखे. लेकिन कुछ ऐसे, जो 90s की दूसरी चीजों के साथ गायब हो गए. वो सिंगर कहां हैं, क्या कर रहे हैं आजकल?
1. आर्यन्स शाहिद कपूर का डेब्यू एल्बम था. आर्यन्स बैंड के गाने वाला. उस बैंड के लीड सिंगर डीजे नारायण (धर्मेन्द्र जय नारायण) 2011 से 2016 तक FTI के डायरेक्टर थे. अब वो रिटायर हो गए हैं. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=roJL3mIueTE[/embed] 2. श्वेता शेट्टी "दीवाने, दीवाने तो दीवाने हैं" वाली श्वेता याद हैं? उन्होंने एलबम्स के अलावा फिल्मों में भी खूब गाने गए. फ़िलहाल एक जर्मन, क्रिस्टियन ब्रैंट से शादी कर के हैम्बर्ग, जर्मनी में सेटल हो गयी हैं. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=oiq_KkEshSg[/embed] 3. अली हैदर पाकिस्तानी सिंगर अली हैदर ने हम लोगों को देसी 'समर ऑफ़ 69' दिया है. उनका गाना 'पुरानी जींस और गिटार' आज भी बहुत सारे लोगों की प्लेलिस्ट में मिल जायेगा. उनके बेटे की मौत के बाद उन्होंने गाना छोड़ ही दिया था. कई सालों के गैप के बाद 2012 में उन्होंने अपना नया एल्बम लॉन्च किया. https://www.youtube.com/watch?v=1KlaxlRyfGc 4. सुनीता राव सुनीता राव ने 90 के दशक में बहुत सारे हिट सॉन्ग्स गाए हैं. आजकल वो एक NGO,'पॉपुलेशन फर्स्ट' के साथ 'लाडली' नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. https://www.youtube.com/watch?v=WjZf9VM4Lgc 5. कमाल खान कमाल ने डेब्यू किया था सलमान खान वाले गाने, 'ओ ओ जाने जाना' से. एलबम्स और हिंदी फिल्मों के लिए इन्होंने बहुत से गाने गाए. कई गाने लिखे भी और उनका म्यूजिक भी कंपोज़ किया. आजकल ये स्विट्ज़रलैंड में रहते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=hl_yuMDZ8Ks 6. बाबुल सुप्रियो 'कहो न प्यार है' का टाइटल सॉन्ग आज भी जुबां पर चढ़ा हुआ है. बाबुल सुप्रियो ने एलबम्स में भी बहुत सारे गाने गए, लिखे और कंपोज़ किये. 2014 में उन्होंने BJP जॉइन कर लिया और पॉलिटिक्स में आ गए. https://www.youtube.com/watch?v=YN0vDctyAcM 7. अनाइडा शायद नाम से आपको याद ना आए. लेकिन उनका गाना ज़रूर याद होगा. 'ऊंची नीची है डगरिया, पतली है मोरी कमरिया, ज़रा धीरे चलो जी'. अनाइडा आजकल म्यूजिक कंपोजर होने के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनकी वेबसाइट www.anaida.com पर कई सारे मोटिवेशनल पॉडकास्ट मिल जायेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=ALwHlSW0Ifs