The Lallantop
X
Advertisement

शाहरुख के पास किश्त भरने के पैसे नहीं थे, उनकी गाड़ी जब्त हो गई - जूही चावला

Juhi Chawla ने बताया कि शुरुआती दौर में Shah Rukh Khan के पास मुंबई में रहने का ठिकाना नहीं था. वो एक दिन में दो से तीन शिफ्ट किया करते थे.

Advertisement
shah rukh khan juhi chawla
जूही ने बताया कि 'राजू बन गया जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान शाहरुख कुछ और फिल्मों के लिए शूट कर रहे थे.
pic
यमन
1 जुलाई 2024 (Published: 15:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. Juhi Chawla उनके बारे में बात कर रही हैं. वो बताती हैं कि जब शाहरुख दिल्ली से मुंबई आए थे तो उनके पास नए शहर में रहने की जगह नहीं थी. वो लगातार शिफ्ट में काम किया करते. उनके पास एक गाड़ी थी जिसे जब्त कर लिया गया था. जूही गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के इवेंट में पहुंची थीं. वहां स्टेज से जूही ने कहा,   

मुझे याद है कि उन दिनों में शाहरुख के पास मुंबई में कोई घर नहीं था. वो दिल्ली से आए थे. उनके लिए कोई खाना बनाने वाला नहीं था. मुझे याद नहीं कि वो कहां रहते थे. यूनिट का खाना खाते थे. यूनिट की प्लेट में. यूनिट की चाय पीते थे, और यूनिट के साथ घुलमिल के हंसी-मज़ाक करना. उनके पास एक गाड़ी थी. मुझे याद है कि वो एक काले रंग की जिप्सी थी. और वो दो से तीन शिफ्ट किया करते थे. हमारे साथ ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ कर रहे थे, ‘दिल आशना है’ कर रहे थे और दिव्या भारती के साथ किसी और फिल्म पर भी काम कर रहे थे. वो लगातार काम करते रहते थे. किसी वजह से वो अपनी गाड़ी की EMI नहीं भर पाए थे, और उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई थी. उनके पास कुछ नहीं था. उस दिन वो बहुत दुखी मन के साथ सेट पर आए थे. और मैंने ऐसे ही कहा कि आगे चलकर तुम्हारे पास बहुत गाड़ियां होंगी, तुम बस देखते जाओ. तुम चिंता मत करो. ये कुछ भी नहीं है. उन्हें आज भी वो बात याद है. आज उनकी तरफ देखिए. वो कहां पहुंच चुके हैं.      

जूही और शाहरुख ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘येस बॉस, ‘डर’, ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’, ‘डुप्लीकेट’, ‘राम जाने’, ‘वन टू का फोर’ और ‘भूतनाथ’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. बाकी शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जुलाई 2024 से ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. फिल्म में वो एक गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे. उनकी बेटी सुहाना भी ‘किंग’ में अहम किरदार निभाने वाली हैं. ‘कहानी’ वाले सुजॉय घोष इसे डायरेक्ट करेंगे. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक्शन की ज़िम्मेदारी उठाई है. शाहरुख ‘किंग’ को अपने बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ‘किंग’ को 200 से 250 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जाएगा. फिल्म को 2025 के बीच में रिलीज़ करने का प्लान है. 

‘किंग’ से फ्री होने के बाद शाहरुख ‘पठान 2’ पर काम शुरू करने वाले हैं. पहले यशराज फिल्म्स ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ बनाने वाले थे. लेकिन उसे अभी होल्ड पर डाल दिया गया है. उससे पहले वो ‘पठान 2’ रिलीज़ करना चाहते हैं. हालांकि ‘पठान 2’ को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.        
 

वीडियो: Shah Rukh Khan की फिल्म King का टीज़र जारी होने का सच क्या है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement