The Lallantop
Advertisement

जब मकरंद देशपांडे का नाम सुनकर राजामौली के ऑफिस पहुंच गए राम चरण

SS Rajamouli ने RRR में कास्ट करने के लिए सीधे Makarand Deshpande को फ्लाइट की टिकट भेज दी थी.

Advertisement
Makarand Deshpande, RRR, Ramcharan
मकरंद देशपांडे ने शाहरुख खान के शो 'सर्कस' के साथ अपना करियर शुरू किया था.
font-size
Small
Medium
Large
2 मई 2024
Updated: 2 मई 2024 18:31 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

RRR और Swades जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर Makarand Deshpande की नई फिल्म आ रही है. इस फिल्म का नाम है Razakar: The Silent Genocide of Hyderabad. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने लल्लनटॉप सिनेमा को इंटरव्यू दिया. इस बातचीत के दौरान मकरंद ने RRR में काम करने का अनुभव बताया. मकरंद ने बताया कि फिल्म में Alluri Sitarama Raju का किरदार निभाने वाले Ram Charan असल में उनके बहुत बड़े फैन हैं. मकरंद ने ये भी बताया कि राजामौली ने RRR के लिए उनका कोई स्क्रीन टेस्ट या ऑडिशन नहीं लिया. सीधे फ्लाइट की टिकट भेजकर अपने ऑफिस बुला लिया. जहां राम चरण भी मौजूद थे.  

लल्लनटॉप सिनेमा के साथ इंटरव्यू में मकरंद ने बताया कि जब वो RRR के सिलसिले में Rajamouli के ऑफिस पहुंचे, तो Ram Charan वहां पर मौजूद थे. इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा,

"रामचरण आए. उन्होंने मुझसे कहा कि 'मैंने आपको सत्या से देखा है और मैं तभी से आपका बड़ा फैन हूं. जैसे ही मुझे पता लगा कि आप यहां आ रहे हैं, मैं आपसे मिलने चला आया."

मकरंद अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,

“राजामौली साहब मुझे ऐसे ही देखते रहे क्योंकि मेरे बाल कटे हुए थे और मैंने मूंछ भी हटाई हुई थी. शायद उनके दिमाग में मेरे लिए एक किरदार होगा. मैंने राजामौली से बाद में माफ़ी भी मांगी. क्योंकि मुझे लगा, उन्होंने मुझे मेरे लुक्स के लिए बुलाया है. पर उन्होंने मुझे कहा कि ‘वो सब तो हम मेक-अप से कर सकते हैं. मैंने आपको इसलिए बुलाया है क्योंकि आप एक अच्छे कलाकार हैं. हम आपको आपकी लुक्स के लिए नहीं, बल्कि आपकी एक्टिंग के लिए कास्ट करना चाहते हैं'. कितनी अच्छी बात कही उन्होंने.”

मकरंद की नई फिल्म ‘रज़ाकार’ एक तेलुगु फिल्म है, जिसे यता सत्यनारायण ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 1948 में हुए 'ऑपरेशन पोलो' पर बनी है. इसमें मकरंद हैदराबाद के निज़ाम का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी चल रही है. कोई इसे प्रोपगैंडा फिल्म बोल रहा है, तो कुछ इसकी क्वॉलिटी पर सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा मकरंद हाल ही में ये देव पटेल की चर्चित फिल्म 'मंकी मैन' में भी दिखाई दिए थे. ये फिल्म अभी तक इंडिया में रिलीज़ नहीं हो पाई है. मकरंद ने इस बारे में भी इंटरव्यू में बात की है. देख डालिए.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan को लेकर बनने वाली थी Aamir Khan की Sarfarosh

thumbnail

Advertisement

Advertisement