'विकी विद्या...' के डायरेक्टर ने बिना इजाज़त 'स्त्री' का इस्तेमाल किया, माफी मांगनी पड़ गई!
मेकर्स का कहना है कि वो 15 अक्टूबर तक अपनी फिल्म से ‘स्त्री’ के तमाम रेफ्रेंस हटा देंगे.
Advertisement
Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की फिल्म Stree 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी. इसके बाद राजकुमार राव की नई फिल्म आई Vicky Vidya Ka Wo Wala Video.इस फिल्म को बनाया है Raaj Shandilya ने. इस फिल्म को लोगों ने खराब रिव्यू दिए हैं. फिल्म विकी विद्या... में स्त्री का भी रेफरेंस लिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जनता कनेक्ट करें. इसके लिए उन्होंने स्त्री के प्रोड्यूसर मैडॉक से परमिशन ही नहीं ली. जिसके बाद अब विकी विद्या वालों ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. देखें वीडियो.