प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे अपने घर में रहें चाहे बाहर दुनिया घूमें, उनकीफोटो वगैरह हमेशा भौकाली ही आती है, उनके फैशन सेंस की बात तो धरती के हर छोर परहोती है लेकिन लोगों के मन में ये क्यूरियॉसिटी भी रहती है कि वो कौन से ब्रांड्सइस्तेमाल करते हैं. कौन सा पेन, किस कंपनी की घड़ी और फलाना ढिमकाना सब किस कंपनीका है, हम बता रहे हैं.#1घड़ी मोवाडो की पहनते हैं जो स्विटजरलैंड का फेमस ब्रांड है. इसकी घड़ियों की रेंज39 हजार रुपए से शुरू होकर एक लाख 90 हजार तक जाती है. एक खास फैक्ट ये भी है किपीएम उल्टी घड़ी पहनते हैं क्योंकि ऐसे पहनना लकी मानते हैं.#2मों ब्लां का पेन इस्तेमाल करते हैं जो जर्मनी का ब्रांड है. मों ब्लां यूरोप मेंसबसे ऊंची पहाड़ की चोटी का नाम है. अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा, वारेनबफे से लेकर तमाम पावरफुल लोग इस पेन का इस्तेमाल करते हैं. पीएम जो पेन यूज करतेहैं उसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपए है.#3चलो अब चश्मों पर आंखें गड़ाओ. ये बुल्गरी ब्रांड के हैं और बुल्गरी इटली का ब्रांडहै. बुल्गरी का का मुख्य काम जूलरी बनाने का है लेकिन अब ये कंपनी घड़ियां, परफ्यूमऔर होटल बिजनेस में भी कूद चुकी है. इन चश्मों की कीमत 30 से 40 हजार रुपए होती है.#4टेक सेवी पक्के वाले हैं तो जाहिर है स्मार्टफोन भी धांसू इस्तेमाल करते होंगे. वहीफोन यूज करते हैं जिसके लिए चीन में एक लड़का किडनी बेंच दिहिस था. जी हां आईफोन.इसके वैरिएंट और कलर बदलते रहते हैं. आपने जिस तस्वीर में इनको सेल्फी लेते देखा हैवो आईफोन 6एस है.#5फोन जान लिए हो तो सिम भी जान लो कौन सा यूज करते हैं, काहे कि उनको केवल सेल्फी तोखींचनी नहीं है, उसे पोस्ट भी करना है. इसके लिए वो वोडाफोन का सिम यूज करते हैं.साल भर पहले तक उनके पास 4g सिम नहीं था उसका सुबूत है उनके ही फोन से पोस्ट कियागया ये स्क्रीनशॉट जिसमें 3g नेटवर्क फुल और बैटरी बहुत कम दिखा रहा है. इसका मतलबसमझे दया? अमा गड़बड़ कुछ नहीं है इनके पास भी वही सिम है जिसमें कूकुर पीछा करताहै, उम्मीद है अब तक 4g हो गया होगा काहे कि अब तो डेटा बड़ा सस्ता हो गया है.#6अब उनके कपड़ों की बात करते हैं. वो उनके नाम की डिजाइन वाले सूट की बात न करना बस.उनके कपड़े बिपिन और जीतेंद्र चौहान टेलर की दुकान पर सिले जाते हैं. दुकान सुन केभौंचक न रह जाना, ये जेड ब्लू नाम की बड़ी सी कंपनी है अमदाबाद में. डेढ़ सौ करोड़की ये कंपनी ऐसे ही नहीं खड़ी हो गई, बिपिन चौहान कपड़े की दुकान के बाहर शर्ट मेंबटन टांकते थे. ये 1989 से लगातार पीएम मोदी के कपड़े सिलते आ रहे हैं और मोदी खुदअपने सूट का फैब्रिक, कलर और डिजाइन सेलेक्ट करते हैं. बिपिन चौहान से मोदी ने एकटॉप सीक्रेट शेयर किया था कि वो तीन चीजों से समझौता नहीं कर सकते, आंखें आवाज औरकपड़े. आंखों के लिए महंगे ग्लासेज हो गए, कपड़े इत्ती बड़ी कंपनी से सिलवाते हैंऔर आवाज का ध्यान रखने के लिए वो कभी ठंडा पानी नहीं पीते. अगली बार चार लोगों केसाथ बइठ के पीएम की स्पीच देख रहे हो तो हाथ नचा नचा के बताना कि उनकी घड़ी यहां कीहै, चश्मा वहां का है और पेन इत्ते का है. और थैंक्यू बोलने की जरूरत नहीं है,हमारा तो दिल ही कुछ ऐसा है.--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद निजी जानकारी लीक हो गई हैकट्टर हिंदुत्व वाले इस मैसेज में मोदी के लिए शर्मनाक बात कही गई है!