The Lallantop
X
Advertisement

विक्रांत मैसी ने कहा; 'मुसलमान खतरे में नहीं हैं...', ट्रोल्स पीछे पड़ गए

Vikrant Massey ने हाल में एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि 'उन्हें नहीं लगता कि भारत में मुसलमान खतरे में है.' इस बयान के बाद से विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
vikrant massey the Sabarmati Report ekta kapoor
विक्रांत मैसी अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में जुटे हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
13 नवंबर 2024 (Updated: 13 नवंबर 2024, 10:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (the Sabarmati Report) के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं. जिनके चलते वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुसलमान या हिंदू भारत भारत में खतरे में हैं. उनके मुताबिक चीजें उतनी बुरी नहीं हैं.जितनी उन्हें दिखाया जा रहा है.

एक यूट्यूब शो में विक्रांत मैसी से पूछा गया कि आपसे किसी ने कहा कि विक्रांत यार तुम तो धर्म निरपेक्ष थे. अब तुम भी कट्टर हिंदू वाली जमात में जा रहे हो? इसके जवाब में विक्रांत मैसी ने बताया, 

जो चीजें मुझे पहले बुरी लगती थीं. वे वास्तव में मेरे दृष्टिकोण से बुरी नहीं हैं. जो चीजें मुझे दूसरों में अच्छी लगती थीं. वो वास्तव में उतनी अच्छी नहीं हैं. मैं भी लगातार विकसित होने वाला व्यक्ति हूं. आज मुझे लगता है कि यह उतना बुरा नहीं है. लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं. मुझे नहीं लगता कि वे खतरे में हैं. लोग कहते हैं कि मुसलमान खतरे में हैं, कोई खतरे में नहीं है. सब कुछ ठीक चल रहा है.

विक्रांत मैसी ने कहा कि यह (भारत) दुनिया में रहने के लिए सबसे अच्छा देश है. यूरोप, फ्रांस और अमेरिका जाइए. आप देखेंगे और जानेंगे कि क्या हो रहा है. यह अभी रहने लायक एकमात्र देश है. यह एकमात्र देश है जो दुनिया का भविष्य है. उन्होंने आगे बताया, 

 मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) का बड़ा आलोचक था. लेकिन देश भर में यात्रा के साथ मुझे एहसास हुआ कि चीजें इतनी बुरी नहीं हैं. देश में मुस्लिम खतरे में नहीं है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर विक्रांत ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं. जब इसके बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया, 

 इस पर ध्यान दिए बिना मैं कह सकता हूं कि यह ऐसी चीज है जिससे मैं निपट रहा हूं. और हम एक टीम के तौर पर सामूहिक रूप से निपट रहे हैं.

विक्रांत मैसी ने अपने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. इस पर लोगों के खूब रिएक्शंस आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 

बॉलीवुड के लोगों को बहुत अधिक महत्व न दें. वे मौजूदा सत्ता तंत्र की धुनों पर नाचेंगे. 

वहीं कई लोगों ने उन पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए विचार बदलने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा कि फिल्म आने वाली है इसलिए विचार बदल गए. 
एक और यूजर ने लिखा, 

आप एक अच्छे एक्टर हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि आप बुद्धिजीवी और एक अच्छे आदमी हो. शर्मनाक.

विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट' में एक स्थानीय पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस और धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.

ये भी पढ़ें: 'मिर्ज़ापुर' से ऐसा क्या 'धोखा' मिला कि विक्रांत मैसी ने तौबा कर लिया!

 

वीडियो: '12th Fail' वाले विक्रांत मैसी, रनवीर सिंह की वजह से अपनी पहली फिल्म से बाहर निकाल दिए जाते!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement