'मिर्ज़ापुर' से ऐसा क्या 'धोखा' मिला कि विक्रांत मैसी ने तौबा कर लिया!
Vikrant Massey ने बताया कि Mirzapur का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त थोड़ी गलतफहमी हो गई थी, जिसका बाद में उन्हें अफसोस हुआ.
Amazon Prime Video पर साल 2018 में एक सीरीज आई थी Mirzapur. ये वेब सीरीज काफी हिट रही. इतनी कि अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं. इसके पहले सीजन में Vikrant Massey ने बबलू पंडित का किरदार निभाया था. इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन सीजन 1 के आखिर में बबलू के किरदार को मार दिया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में, विक्रांत मैसी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि 'मिर्ज़ापुर' में बबलू का किरदार मार दिया जाए, तब वो थोड़ा निराश हुए थे.
विक्रांत मैसी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले उन्हें सीजन की पूरी स्क्रिप्ट नहीं मिली थी. उन्हें बाद में पता चला था कि बबलू पंडित का किरदार मारा जाएगा. और जब ये पता चला तो उन्हें इस पर बहुत अफसोस हुआ था.
Mirzapur से विक्रांस मैसी को क्या सीख मिली?पत्रकार Faye D’Souza से बातचीत में विक्रांत मैसी ने कहा,
"जब मेरे किरदार को मार दिया गया, तो मैं थोड़ा निराश था क्योंकि मेरे दिमाग में एक अलग प्लान था. ये मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी क्योंकि उसके बाद मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं स्क्रिप्ट को आखिरी शब्द तक पढ़ूं या जब तक मुझे पता न हो कि मुझे क्या करने के लिए कहा गया है, मैं कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करता हूं."
उन्होंने कहा कि 'मिर्ज़ापुर' के केस में गलतफहमी हुई क्योंकि ये लंबा फॉर्मेट है और राइटिंग प्रोसेस शूटिंग के दौरान भी चलता रहता है. विक्रांत ने बताया कि उनका शो के प्रोडक्शन हाउस Excel Entertainment के साथ एक बेहतरीन तालमेल है.
विक्रांत ने कहा,
“उन लोगों ने मुझे 'दिल धड़कने दो' में मौका दिया था. ज़ोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुझे उस समय लिया था. मुझे लगा कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने मेरा उस वक्त साथ दिया था, जब कोई नहीं था. यही चीज विनोद चोपड़ा, Excel, एकता के साथ भी है.”
विक्रांत मेसी ने बताया कि उन्होंने 'मिर्ज़ापुर' के 6 एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया था. फिर जब उन्होंने बाद के एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें अफसोस हुआ. विक्रांत के मुताबिक वो एक गलतफहमी थी और उन्हें थोड़ा और सावधान रहना चाहिए था.
15 नवंबर को आ रही है विक्रांत की अगली फिल्मबता दें कि Mirzapur का पहला सीजन नवंबर, 2018 में आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. पहले सीज़न में मुख्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौड़ और कुलभूषण खरबंदा शामिल थे.
पहले सीजन में विक्रांत मैसी के किरदार बबलू पंडित और श्रिया पिलगांवकर का किरदार स्विटी गुप्ता को मार दिया गया था. ‘मिर्जापुर’ का दूसरा सीजन अक्टूबर, 2020 में आया था. वहीं इसका तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ.
बता दें कि Vikrant Massey की पिछली रिलीज़ फिल्म 12th Fail बहुत हिट रही. उनकी अगली फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को रिलीज होनी है. The Sabarmati Report एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 27 फरवरी, 2002 को 'साबरमती एक्सप्रेस' में घटित घटनाओं से प्रेरित है. मूवी में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है.
वीडियो: गुजरात दंगों पर विक्रांत मेस्सी की फिल्म आने वाली थी, डायरेक्टर ने बीच में ही क्यों छोड़ दी?