The Lallantop
Advertisement

विक्रांत मैसी का यू-टर्न, बोले-''रिटायर नहीं हो रहा बस...''

Vikrant Massey के एक पोस्ट ने देशभर में हलचल मचा दी थी. अब अपने इस वायरल पोस्ट पर विक्रांत ने सफाई दी है.

Advertisement
Vikrant Massey
विक्रांत मैसी का पोस्ट वायरल हुआ तो उन्होंने अब इस पर सफाई दी है.
pic
मेघना
3 दिसंबर 2024 (Published: 17:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vikrant Massey ने पिछले दिनों अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट डाला. जिसमें इशारे-इशारे में कहा कि वो अब एक्टिंग करियर से रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद खबरें चलने लगीं कि विक्रांत ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया है. ये खबर पूरे देश में तेज़ी से फैल गई. कई लोगों ने विक्रांत के इस डिसिज़न में उनका साथ दिया. तो कईयों ने कहा कि अपने करियर के पीक पर विक्रांत का ऐसा फैसला ठीक नहीं. जब बात ज़्यादा बढ़ गई तो अब विक्रांत अपनी ही बात से पलट गए. उन्होंने अपने इस पोस्ट पर बात करते हुए कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे बस कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं.

न्यूज़ 18 से बात करते हुए विक्रांत ने अपने वायरल पोस्ट पर बात की. कहा,

''मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं बस  बहुत काम कर चुका हैं. कुछ समय का ब्रेक चाहता हूं. घर को मिस करता हूं और स्वास्थ्य की वजह से भी ब्रेक लेना चाहता हूं. लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत तरह से पढ़ लिया.''

वैसे विक्रांत यहां अपने जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसमें उन्होंने लिखा था,

''हैलो, आखिरी के कुछ साल मेरे लिए बेहद अच्छे रहे. मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि आपने मुझे इतना सपोर्ट किया. मगर अब मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि अब घर वापसी का वक्त हो गया है. एक पति के तौर पर, एक पिता, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर भी अब मैं वापिस लौटना चाहता हूं. तो आने वाले साल यानी 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. तब तक जब तक सही समय नहीं आता. आखिरी दो फिल्म और यादों के कई साल.''

विक्रांत के इस पोस्ट पर पत्रलेखा, अकांक्षा रंजन, दीया मिर्ज़ा जैसे बहुत से एक्टर्स ने रिएक्ट किया था. कुछ को विक्रांत का ये फैसला सही लगा था कुछ को जल्दबाज़ी. हालांकि कुछ यूज़र्स का ये भी कहना था कि विक्रांत का ये पोस्ट बस एक पीआर स्टंट था. ख़ैर, जो भी हो, ये तो तय है कि विक्रांत कुछ साल के लिए ब्रेक पर जा रहे हैं. जिसके बाद वो फिर से बड़े पर्दे पर लौट जाएंगे.

पिछली कुछ फिल्मों, जैसे '12th फेल', 'सेक्टर 36' के लिए उन्हें खूब प्यार मिला. उनकी वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर', 'ब्रोकेन एंड ब्यूटिफुल' को भी लोगों ने खूब पसंद की थी. वैसे विक्रांत लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. उन्होंने अपना डेब्यू 2007 में टीवी शोज़ से किया था. जिसके बाद वो बड़े पर्दे पर आए और एक्टिंग का लोहा मनवा दिया. 

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर' और 'साबरमती रिपोर्ट' वाले विक्रांत मैसी ने फिल्मों से लिया संन्यास, लोग क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement