The Lallantop
Advertisement

'बाहुबली 2' की कमाई को पीछे छोड़ देगी विजय सेतुपति की 'महाराजा'?

चीन में Vijay Sethupathi की Maharaja की 93,000 से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. Baahubali 2 को पछाड़ने के लिए महाराजा को मात्र 80 करोड़ रुपए कमाने हैं.

Advertisement
 Maharaja, release in china,
चीन के साथ भारत के संबंध ठीक होने के बाद वहां रिलीज़ होने वाली 'महाराजा' पहली फिल्म है.
pic
मनीषा शर्मा
29 नवंबर 2024 (Published: 17:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vijay Sethupathi की Maharaja 29 नवंबर को चीन में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म इंडिया में हिट हो चुकी है और अब चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है. चीन में इसे रिकॉर्ड 40,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अभी तक 'महाराजा' की 93,000 से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. फिल्म ने चाइना रिलीज़ से पहले ही दुनियाभर से 109 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक 'महाराजा' की ऑफिशियल रिलीज़ से पहले चीन में एक प्रीमियर रखा गया था. यहां से फिल्म ने 4.61 मिलियन चीनी युआन यानी लगभग 5.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन चीनी बॉक्स ऑफिस से भी लगभग इतनी ही कमाई करेगी. 'महाराजा' एक बाप बेटी की कहानी है. मूवी में अनुराग कश्यप भी हैं. कम बजट पर बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली थी. मगर ओटीटी पर आने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी में भारी उछाल आई.

‘महाराजा’ को नितिलन स्वामीनाथन ने बनाया है. उन्होंने ही राम मुरली के साथ मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म में विजय सेतुपति के किरदार का नाम महाराजा है. वो पेशे से बाल काटने वाला है. एक बेटी का पिता है, जिससे वो बहुत प्यार करता है. एक दिन उसके घर में चोरी हो जाती है. महाराजा अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचता है. कहता है कि उसके घर से ‘लक्ष्मी’ चोरी हो गई है. ये लक्ष्मी क्या है, इसका आइडिया आपको फिल्म देखकर लगेगा. 

चीन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय मूवीज

जब से खबर आई है कि 'महाराजा' चीन में रिलीज़ होगी, तभी से सबके मन में एक सवाल है. क्या विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ चीनी टिकट खिड़की पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 इंडियन फ़िल्मों में शामिल हो पाएी या नहीं? इस लिस्ट में नंबर 1 पर ‘दंगल’ है. आइए आपको चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों के नाम और कमाई बताते हैं-

- दंगल: ¥1299.2M (1300 करोड़) 
- सीक्रेट सुपरस्टार: ¥747M (760 करोड़)  
- अंधाधुन: ¥325M (324 करोड़)
- बजरंगी भाईजान : ¥285M (295 करोड़) 
- हिंदी मीडियम: ¥210M (215 करोड़) 
- हिचकी: ¥149M (156 करोड़)  
- पीके: ¥118M (117 करोड़) 
- मॉम: ¥112M (113 करोड़)
- टॉयलेट - एक प्रेम कथा: ¥94 मिलियन (100 करोड़, 59 लाख)
- बाहुबली 2: द कन्क्लूजन: ¥76M (80 करोड़, 56 लाख)

'महाराजा' को टॉप 10 में आने के लिए कितन पैसे कमाने होंगे?

इस वक्त नंबर 10 पर  बाहुबली 2: द कन्क्लूजन है. जिसने चीन में 80 करोड़ रूपये की कमाई की है. 'महाराजा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही प्रीव्यू के साथ 5.4 करोड़ कमा लिए हैं. इसलिए नंबर 10 पर आने के लिए 'महाराजा' को 83.6 करोड़ की कमाई करनी होगी.

वीडियो: विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया, 'लापता लेडीज़' को पछाड़ा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement