The Lallantop
Advertisement

विधु विनोद चोपड़ा ने बताया, ''जैकी श्रॉफ को मारने के लिए मिल रहे थे 10 लाख''

विधु विनोद ने कहा,''डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 'परिंदा' फिल्म देखी और मुझे 10 लाख रुपए कैश ऑफर किए. उन्होंने कहा कि वो पैसे मेरे लिए हैं बस मुझे ये करना होगा कि आखिर में अनिल-माधुरी को नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ के किरदार को मारना होगा.''

Advertisement
Anil Kapoor
फिल्म 'परिंदा' के एक सीन में अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित.
pic
मेघना
24 अक्तूबर 2023 (Updated: 25 अक्तूबर 2023, 12:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1989 में एक फिल्म आई थी. नाम था 'परिंदा'. वही फिल्म जिसमें अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित का बेहद रोमांटिक गाना है, 'तुम से मिलके'. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल और माधुरी के अलावा जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर भी थे. ये फिल्म सितारों के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. अब हाल ही में विधु चोपड़ा ने बताया कि मूवी के अंत में जैकी श्रॉफ के किरदार को जान से मार देने के लिए उनको 10 लाख रुपए ऑफर हुए थे.

यू-ट्यूब चैनल Galatta Plus से बात करते हुए विधु विनोद ने कहा,

''जब मैंने 'परिंदा' बनाई थी उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं थे. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उस समय फिल्म देखी और मुझे 10 लाख रुपए कैश ऑफर किए. उन्होंने कहा कि वो पैसे मेरे लिए हैं बस मुझे ये करना होगा कि आखिर में अनिल-माधुरी को नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ के किरदार को मारना होगा. मगर मैंने उन्हें साफ मना कर दिया. ना कह दिया. उन्होंने पूछा क्यों? तो मैंने कहा क्योंकि अगर मैंने जैकी के किरदार को मार दिया तो जो मैं इस कहानी के थ्रू कहना चाह रहा हूं वो नहीं कह पाऊंगा. मैं फिल्म में ये नहीं दिखा पाऊंगा कि हिंसा से ही हिंसा पैदा होती है.''

विधु ने कहा,

''वो लोग समझ नहीं रहे थे और मैंने उनकी बताई हुई चीज़ नहीं की. परिंदा एक बहुत ही ईमानदार फिल्ममेकिंग थी. विधु ने कहा कि वो जो फिल्में भी बनाते हैं वो बड़ी ईमानदारी से बनाते हैं.''

विधु विनोद चोपड़ा ने इसी इंटरव्यू में एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि उनके पिताजी को उन्होंने ऑस्कर नॉमिनेशन के बारे में बताया और उनसे थप्पड़ खाया था. विधु ने कहा,

''मैंने अपने पिता को बताया कि मैं मुंबई जाकर फिल्म बनाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि क्या तुम पागल हो. तुम भूख से मर जाओगे. जब मैं साल 1979 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुआ था तो मैं बहुत खुश था. उस वक्त जब मैंने अपने पिता को बताया कि मुझे ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है तो वो बहुत खुश थे. उन्होंने मुझसे तुरंत पूछा कि कितने पैसे मिलेंगे. मैंने कहा, नहीं पैसे तो नहीं मिलेंगे. ये सुनने के बाद उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि मैं इतना खुश क्यूं हूं.''

खैर, 'परिंदा' फिल्म की बात करें तो इसमें नाना पाटेकर का किरदार अन्ना अंत में अनिल और माधुरी को गोली मार देता है. मूवी में अनुपम खेर भी थे. 'परिंदा' को इंडिया में बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते. साथ ही साल 1990 में इंडिया की तरफ से ऑस्कर में एंट्री भी ली. इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटेगरी में भेजा गया था. मगर फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला. साल 2015 में विधु ने हॉलीवुड के लिए फिर से 'परिंदा' बनाई. जिसका नाम था 'ब्रोकेन हॉर्सेस'. अब विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th Fail आने वाली है. जिसमें विक्रांत मेस्सी दिखाई देंगे. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement