जिजी हदीद को गोद में उठाने पर ट्रोल हुए वरुण धवन ने कहा- ''भड़ास कहीं और निकालिए''
वरुण धवन ने NMACC इवेंट में अमेरिकी मॉडल जिजी हदीद को गोद में उठाकर गाल पर किस कर दिया. लोगों ने कहा ये नॉन-कंसेंशुअल और गलत है.
NMACC यानी The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre का उद्घाटन इवेंट चल रहा है. इस फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए देश-दुनिया के सैकड़ों सेलेब्रिटीज़ पहुंचे हुए. Tom Holland से लेकर Zendaya, Penelope Cruz, Nick Jonas और Massie Williams जैसे हॉलीवुड एक्टर्स भी आए हुए हैं. इस इवेंट दूसरे दिन स्टेज पर Shahrukh Khan, Ranveer Singh, Varun Dhawan, Alia Bhatt, Rashmika Mandanna ने परफॉर्म किया. यहीं पर एक घटना हुई, जिसके लिए वरुण धवन ने ट्वीट करके सफाई दी है.
मशहूर अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी हैं Gigi Hadid. उन्हें भी NMACC इवेंट में बुलाया गया था. स्टेज परफॉरमेंस के दौरान वरुण ने जिजी को स्टेज पर बुलाया. वो जैसे ही पहुंचीं, वरुण ने उन्हें गोद में उठा लिया. एक-दो चक्कर मारे. फिर उनके गाल पर पेक करके उन्हें वापस भेज दिया. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर फैल गया. लोग कहने लगे कि वरुण को ये नहीं करना चाहिए था. आप बिना किसी की परमिशन लिए उसे गोद में नहीं उठा सकते. नॉन-कंसेशुअल है ये तो. इस पर वरुण धवन को ट्रोल किया गया.
Aditi नाम की यूज़र ने उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-
''अगर आप महिला हैं, तो कहीं भी किसी के भी साथ सेफ नहीं हैं. चाहे आप जिजी हदीद क्यों न हों. आपको एलीट लोगों वाली पार्टी में बुलाया जाएगा, जहां वरुण धवन जैसे लोग अचानक से उठाकर आपकी परमिशन के बिना आपको किस कर देंगे.''
इवेंट के अगले दिन वरुण धवन ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा-
''मुझे लगता है कि आप उठीं और डिसाइड किया कि आज मैं वोक बनूंगी. मगर मैं ये बताकर आपका भ्रम दूर कर दूं कि वो सब प्लान किया हुआ था. इसलिए आप प्लीज़ नया ट्विटर ढूंढिए, जहां बाहर जाकर कुछ करने की बजाय, अपनी भड़ास निकाल सकें. गुड मॉर्निंग.''
इस इवेंट से कई वीडियोज़ आ रहे हैं. एक वीडियो में वरुण और रणवीर सिंह के साथ शाहरुख खान 'झूमे जो पठान' पर नाचते दिखाई दे रहे हैं. तो दूसरे वीडियो में आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना 'नाटु नाटु' पर डांस कर रही हैं. बाकी वरुण और जिजी की डांस परफॉरमेंस वाला वीडियो तो आपने देख ही लिया.
NMACC बेसिकली एक बड़े लेवल का कल्चर सेंटर है. यहां पर 2000 सीटों वाला भव्य थिएटर है, जहां नाटकों का मंचन किया जाएगा. 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बताया जा रहा है. एक क्यूब भी है, जिसमें 125 सीट होंगे. इसे क्यूब इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका स्टेज और बैठने की जगह मूव करते रहते हैं. इस कल्चरल सेंटर में तीन माले की आर्ट गैलरी होगी. 31 मार्च को इसे आम जनता के लिए खोला गया. जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर बने NMACC में अब रेगुलर इवेंट्स होते रहेंगे. जिसके लिए टिकटें NMACC के ऑफिशियल वेबसाइट या बुक माय शो पर बुक की जा सकती हैं.
वीडियो: सलमान खान पहली बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर शाहरुख खान की फैमिली आर्यन, सुहाना और गौरी के साथ दिखे