2020 में एक वेब सीरीज़ आई थी, ‘अनदेखी’. जिसके रिव्यूकी शुरुआत में हमारे साथी श्वेतांक ने लिखा था कि कोई चीज़ फिक्शन तभी तक होती है,जब तक वो आपके सामने या आपके साथ न घटी हो. अब ‘अनदेखी’ का दूसरा सीज़न आया है. जहांकहानी पहले सीज़न के एंड से ही शुरू होती है. ऋषि मर चुका है, और अब रिंकू किसी भीकीमत पर कोयल और ऋषि के दोस्तों को ढूंढना चाहता है. दमन की क्रिमिनल फैमिली केकांड जानने के बाद वक वक्त पर शादी तोड़ने वाली तेजी अब उसी बिज़नेस में इन्वॉल्वहोने लगती है. ताकि अटवाल परिवार के मुखिया पापाजी की जड़ काट सके.उधर कोयल का पता न लग पाने पर डीएसपी घोष को वापस बंगाल बुला लिया जाता है. लेकिनकोयल अभी भी रिंकू और पापाजी से बदला लेना चाहती है. आगे उन तक कैसे पहुंचती है, येकहानी का छोटा-सा हिस्सा है, क्योंकि इस बीच अटवाल परिवार के अंदर और बाहर बहुत कुछघटता है. ‘अनदेखी’ का ये सीज़न पहले वाले के मुकाबले ज़्यादा डार्क है. पहले किरदारअपने सामने मर्डर होते देखते तो चौंक जाते, उनके लिए ये सब फिल्मी बातें थीं. पर अबवो इस दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं, और इस बात से भागने की बजाय उसे अपनाने लगतेहैं. शायद ऋषि का किरदार ही अकेला था जो खुद से ऊपर सोचता था. बाकी जितने भीकिरदारों से मिलेंगे सबके मकसद में एक ‘मैं’ मिलेगा, चाहे आप हों किसी की भी तरफ.ऋषि, वो किरदार जिसके मरने के साथ शो की बची हुई इंसानियत भी खत्म हो गई.यही रियलिज़्म इस शो की आत्मा है. जहां हैप्पी एंडिंग नहीं होती. लाइफ में जो शिद्दतसे चाहते हैं, वो हाथ आते-आते फिसल जाता है. किरदार ब्लैक या व्हाइट नहीं. थोड़ी देरमें समझ आने लगता है कि जिस किरदार को सपोर्ट कर रहे हैं, उसका भी निहित स्वार्थहै. इससे जुड़ा एक डायलॉग भी सुनने को मिलता है. जहां एक किरदार कहती है, क्या हमअच्छे लोग हैं या बुरे? फिर दूसरा जवाब देता है कि हमारी चॉइस बुरी होती है, पर हमतो हमेशा अच्छा करना चाहते हैं. इस सीज़न के किरदारों से भले ही आप जुड़ नहीं पाते,लेकिन उनकी कहानी में इन्वॉल्व ज़रूर होते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है शो की पेस. कोईभी लंबा सीन नहीं है. साथ ही सब कुछ कट-टू-कट चलता है. लेकिन यही पेस अखरती भी है,क्योंकि जल्दी-जल्दी नेरेटिव भगाने के चक्कर में काफी पॉइंट्स पर राइटिंग की जगहइत्तेफाक की मदद ली गई है. जैसे एक किरदार करोड़ों के इल्लीगल ड्रग्स बनाने वालीकंपनी के वेयरहाउस में घुस जाता है, बिना किसी को खबर लगे. फिर वहां एक ऑफिस केअंदर भी पहुंच जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, वहां एक लैपटॉप खुला होता है. बिनाकिसी पासवर्ड के. उसे चलाता है, और अपने फोन से एक फाइल भी ट्रांसफर कर देता है.मतलब हमारे ऑफिस में कोई लैपटॉप खुला छोड़ जाए, तो खुराफ़ात सिर्फ ट्विटर तक ही सीमितरहती है.शो का रियलिज़्म ही उसकी आत्मा है.शो में ढेर सारे इत्तेफाक ही नहीं खटकते. यहां एक और चीज़ मौजूद है, जिसे हम असंख्यहिंदी फिल्मों में देख चुके हैं. किरदारों का फिल्मी ढंग से अचानक से प्रकट होजाना. मेन कैरेक्टर खुले में दस बंदूकधारियों पर गोली चलाएगा, और उसे कुछ नहींहोगा. लेकिन गुंडे बेचारे एक बार भी हिट नहीं कर पाएंगे. ऐसी चीज़ें देखकर लगता हैकि आपके साथ चीटिंग हुई हो. इन बातों से पार पा सकें तो शो को इंजॉय कर पाएंगे.मतलब 10 एपिसोड के दौरान चंद मौकों पर ही मेरा ध्यान अपने फोन पर गया. उनके अलावामैं कहानी को खुलते हुए देख रहा था. शो में कई ट्रैक एक साथ चलते हैं. इस बीच सभीको बैलेंस में रखा गया है. ऐसा नहीं लगता कि कुछ बिखर रहा हो. नए किरदार भी जुड़ेहैं. लेकिन उनका अपना कोई वजूद नहीं. वो बस मेन कैरेक्टर्स के ट्रैक को आगे ले जानेका काम करते हैं. उनकी बैकस्टोरी के बारे में हमें थोड़ा बहुत पता चलता है, लेकिनइतना नहीं कि उनकी इंडिविजुअल आइडेंटिटी बन सके. शो का पहला सीज़न अपने थ्रिल औरह्यूमर वाले हिस्से की वजह से यादगार बना. उस मामले में ये सीज़न थोड़ा फीका पड़ जाताहै. ऐसा नहीं होता कि हर एपिसोड एक मज़बूत क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ हो.कहानी का सबसे अहम किरदार रिंकू है, फिर चाहे ऑडियंस को वो कैसा भी लगे. इससे भी शोऔर उसकी फिलॉसफी का अंदाज़ा लग जाता है. बाकी ये सीज़न जिस पॉइंट पर खत्म होता है,उसके बाद कुछ सवाल रह जाते हैं. तीसरे सीज़न में उन सवालों के जवाब जानने के लिए आपएक्साइटेड होंगे या नहीं, वो शो देखकर डिसाइड कीजिए. ‘अनदेखी’ के दोनों सीज़न सोनीलिव पर स्ट्रीम हो रहे हैं.