जब 'स्पाइडरमैन' बनते-बनते रह गए थे टाइगर श्रॉफ!
टाइगर के मुताबिक वो मार्वल का मोटा खर्चा बचा सकते थे.
साल 2016. आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर मार्वल की नई सुपरहीरो फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे. फिल्म थी ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’. जहां पहली बार नया वाला स्पाइडरमैन नज़र आने वाला था. स्पाइडरमैन स्क्रीन पर आया. मास्क हटाया और अंदर निकले एक्टर टॉम हॉलैंड. लेकिन ये सीन पूरी तरह अलग हो सकता था. स्पाइडरमैन मास्क हटाता और अंदर निकलते टाइगर श्रॉफ. ये अप्रैल फूल टाइप कोई स्टोरी नहीं है. दरअसल टाइगर ने खुद बताया है कि वो स्पाइडरमैन बनते-बनते रह गए.
टाइगर के मुताबिक अगर वो स्पाइडरमैन बनते, तो मार्वल का खर्चा भी कम कर सकते थे. कनेक्ट FM कैनेडा से एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने ये खुलासा किया. आगे बताया,
मैने स्पाइडरमैन के लिए ऑडिशन दिया था. उन्हें (मार्वल स्टूडियो) अपने ऑडिशन टेप भेजे. जो उन्हें काफी पसंद भी आए. मेरी पिच साफ थी. मैं आपके VFX का बहुत सारा खर्चा बचा लूंगा. क्योंकि स्पाइडरमैन जो चीज़ें करता है, उनमें से ज़्यादातर मैं खुद कर सकता हूं. मैं सिलेक्ट होने के बेहद करीब पहुंच गया था.
मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स चली हैं कि टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब बताया है कि वो ‘स्पाइडरमैन’ के लिए ऑडिशन दे रहे थे. टाइगर स्पाइडरमैन तो नहीं बन पाए, लेकिन उन्होंने इस सुपरहीरो कैरेक्टर को अपनी आवाज़ ज़रूर दी. 2017 में आई ‘स्पाइडरमैन: होमकमिंग’ के हिंदी डब वर्ज़न में टाइगर ने टॉम हॉलैंड के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी.
टाइगर के लिए भले ही स्पाइडरमैन वाला रोल वर्क आउट नहीं कर पाया, फिर भी उन्होंने अपने ग्लोबल स्टार बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वो खुद को ब्रूस ली और जैकी चैन जैसे स्टार बनाना चाहते हैं. उनका मानना है कि पिछले कुछ समय में ऐसा कोई स्टार नहीं रहा. खासतौर पर एक्शन जॉनर में. टाइगर का हॉलीवुड डेब्यू किस फिल्म से होगा, ये पता चलने में अभी समय है. बाकी हम उन्हें जल्द सिनेमाघरों में देखेंगे. जब ‘गणपत’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘स्क्रू ढीला’ जैसी उनकी फिल्में रिलीज़ होंगी.
वीडियो: जब टाइगर श्रॉफ ने ‘वंदे मातरम’ गाया